नीतीश कुमार ने आज एक साथ 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, छठ के बाद होगी जॉयनिंग

समग्र समाचार सेवा
पटना, 2नवंबर। बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एक साथ 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. जिनमें 57 हजार 854 महिला शिक्षक शामिल हैं, जो कुल 48 प्रतिशत से अधिक हैं. बिहार सरकार द्वारा इतनी संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का यह रिकॉर्ड आज यानि 2 नवंबर को बना है.

गांधी मैदान में हुआ समारोह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके अलावा जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी और प्रमंडलीय मुख्यालय में कमिश्नर द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटे जाएगे.

गांधी मैदान के कार्यक्रम से सभी जिलाधिकारी लाइव भी जुड़ेंगे. विभिन्न जिलों से आने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड से गांधी मैदान में प्रवेश मिलेगा.

इन राज्यों के चयनित शिक्षकों को भी मिला नियुक्ति पत्र
शिक्षा विभाग के आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा कराई गई परीक्षा के बाद बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, असम, केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन प्रदेशों के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की गई है.

Comments are closed.