आज जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री, उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे

समग्र समाचार सेवा

जम्मू, 18 मार्च। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाम आज शुक्रवार शाम को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंच रहे हैं। गृह मंत्री जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा भी करेंगे। गृह मंत्री के साथ शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीजी कुलदीप सिंह व कुछ अन्य सुरक्षाबलों के महानिदेशक भी जम्मू पहुंच रहे हैं।

जम्मू एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे राजभवन रवाना हो जाएंगे

गृहमंत्री शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे जम्मू एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे राजभवन रवाना हो जाएंगे। वह शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे और सुरक्षा बैठक भी करेंगे। इस समय जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए विधानसभा सीटों के परिसीमन की प्रकिया जारी है। इसके अलावा आगे श्री बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर भी फैसला लिया जाना है। बैठक में कश्मीर में सुरक्षा हालात पर भी चर्चा होगी।

जम्मू में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए

इसी बीच, गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। स्थापना दिवस समारोह स्थल जम्मू का मौलाना आजाद स्टेडियम स्टेडियम को बुधवार को सील कर दिया गया था। वीरवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गृह मंत्री के दौरे को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। शहर में अतिरिक्त नाकों के साथ क्विक रिएक्शन टीमों की तैनाती रहेगी।

शहर के चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ रहेगी तैनात

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ कर्मियों के साथ संवेदनशील हिस्सों में शार्प शूटरों की भी तैनाती हुई है। मौलाना आजाद स्टेडियम की सुरक्षा में केरिपुब के कोबरा कमांडो भी तैनात किए गए हैं।

Comments are closed.