टोक्यो ओलंपिक का समापन: बजरंग पूनिया ने थामा तिरंगा, शानदार आयोजन के लिए पीएम मोदी ने जापान सरकार का दिया धन्यवाद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक में खेलों का समापन हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने 8 अगस्त को टोक्यो में 32वें ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा की। क्लोजिंग सेरेमनी में पहलवान बजरंग पूनिया भारत का ध्वज लहराते नजर आए। अब साल 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। भारत इस ओलंपिक 7 पदक के साथ 48वें स्थान पर रहा, जो उसका ओलंपिक इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। इससे पहले भारत ने 2012 लंदन ओलंपिक में कुल 6 मेडल अपने नाम किए थे। भारत के खाते में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आए। भारत की ओर से भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं शटलर पीवी सिंधु, रेसलर बजरंग पूनिया. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में अमेरिका ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज समेत कुल 113 मेडल अपने नाम किए, जबकि चाइना ने 28 स्वर्ण, 32 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 88 पदक हासिल किए. वहीं जापान के खाते में 58 मेडल आए, जिसमें 27 गोल्ड, 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज हैं।
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल के साथ शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद भारत को कई कांस्य पदक और एक सिल्वर मेडल मिला. देश के ओलंपिक अभियान का अंत भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के साथ हुआ. इस बार भारत को ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में भारत को पहला पदक मिला, जो 13 साल बाद पहला गोल्ड मेडल भी था. इसके अलावा हॉकी में 41 वर्षों से चला आ रहा मेडल का इंतजार भी खत्म हुआ. भारत को इस ओलंपिक में सबसे ज्यादा 7 पदक भी मिले।
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को चैंपियन बताया. ओलंपिक के समापन पर सिलसिलेवार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने यह बात कही. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टोक्यो ओलंपिक का समापन हो रहा है. इस अवसर पर मैं भारतीय दल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने अपने कौशल, टीमवर्क और समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर खिलाड़ी एक चैंपियन है. भारत ने जो पदक जीते हैं, उससे देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है।”
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक के शानदार और सफल आयोजन के लिए जापान सरकार और वहां के लोगों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में और इतनी सफलतापूर्वक इसका आयोजन लचीलेपन का मजबूत संदेश देता है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि खेल कैसे लोगों को जोड़ता है।”

Comments are closed.