कल हरियाणा में होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ, 27दिसंबर। हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार, 28 दिसंबर को किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। हरियाणा CMO की तरफ से ट्वीट कर बताया गया, ‘हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार 28 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा. शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, जननायक जनता पार्टी (JJP) के कोटे से टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वहीं, BJP कोटे से पलवल के विधायक दीपक मंगला और हिसार के विधायक डॉ. कमला गुप्ता का नाम आगे चल रहा है।

मालूम हो कि मनोहर लाल खट्टर ने 27 अक्टूबर को दूसरी बार मुख्यमंत्री और पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल के परपोते दुष्यंत चौटाला (31) ने उप-प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. हरियाणा में बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी (JJP) की मदद से सरकार का गठन किया।

Comments are closed.