मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने की भेंट

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 3जून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में बुधवार को पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भेंट की। इस दौरान श्री सतपाल महाराज ने कोविड के दृष्टिगत प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए विशेष राहत देने हेतु मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने इस सम्बंध में जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य सलाहकार श्री शत्रुघ्न सिंह, वित्त सचिव श्री अमित नेगी, पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर, विशेष कार्यकारी श्री जे सुंदरियाल मौजूद रहे।

Comments are closed.