व्यापार और उद्योग निकाय देश के भीतरी इलाकों में विकसित हो रही उद्यमी संस्कृति का भरपूर लाभ उठायें-उपराष्ट्रपति धनखड़
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अक्टूबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने व्यापार और उद्योग निकायों से आह्वान किया कि वे जीवंत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम – एमएसएमई के माध्यम से देश के भीतरी इलाकों में विकसित हो रही उद्यमी संस्कृति का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने इन नए उद्यमियों को सहारा देने और उन्हें अपनी क्षमता को विकसित करने में सहायता देने का भी आह्वान किया है।
नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री -पीएचडीसीसीआई के 117वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए, उपराष्ट्रपति ने उन्नतिशील भारतीय स्टार्टअप क्षेत्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब भारतीय व्यापार परिदृश्य में अनेक परिवर्तनकारी स्टार्टअप हैं।
भारत की अर्थव्यवस्था में युगांतरकारी परिवर्तन का उल्लेख करते हुये श्री धनखड़ ने पर्याप्त कौशल के विकास से भारत के जनसंख्या का पूरा लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सत्र के विषय “इंडिया@75: सेलिब्रेटिंग इंडियाज़ परसूट फॉर सेल्फ रिलायंस” का जिक्र करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एक तरह से सदी भर पहले चल रहे हमारे स्वतंत्रता संग्राम के स्वदेशी आंदोलन का प्रतिबिंब है।
Comments are closed.