समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,6 सितम्बर।बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तथा भव्य स्वागत किया गया। सुश्री हसीना चार दिन की यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंची थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया।
इस मौके पर बंगलादेश की प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारतीय नेतृत्व के साथ उनकी काफी सार्थक बातचीत होगी। सुश्री हसीना ने कहा, हमारा उद्देश्य अपने लोगों की जरूरतों को पूरा करना है। मित्रता के माहौल में हम सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और हम ऐसा करते रहेंगे।
हसीना ने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य गरीबी दूर करना तथा अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।भारत और बंगलादेश दोनों मिलकर न केवल अपने देशों के लोगों, बल्कि समूचे दक्षिण एशिया के लोगों के जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। बंगलादेश की प्रधानमंत्री राजघाट भी गई जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद उनका मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है।
Comments are closed.