समग्र समाचार सेवा
लखीमपुर खीरी, 28सितंबर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बताया गया कि सुबह जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र में शारदा नदी के पास दर्जनों यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोगों घायल हो गए. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. लखीमपुर खीरी के एडीएम संजय कुमार ने बताया कि यात्रियों से भरी बस धौरेहरा से लखनऊ जा रही थी कि तभी ईसानगर थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई. इसमें सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख हुआ. दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना गहरी संवेदना है.
UP | 8 died, over 25 people injured in a private bus-truck collision in Lakhimpur Kheri. Some of the injured have been referred to Lucknow: Sanjay Kumar, ADM, Lakhimpur Kheri
CM Yogi Adityanath has condoled the loss of lives& directed officials to immediately go to the spot:CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2022
सीएम ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.
Comments are closed.