पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन पर प्रशिक्षण का आयोजन

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 17 मई।पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन पर प्रशिक्षण का आयोजन विगत 10 अप्रैल, 2023 से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 15 मई, 2023 को जनपद सीतापुर के ओडीएफ प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, खण्ड प्रेरक, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, प्रिट द्वारा किया गया। प्रवीणा चौधरी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कुशल मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस के रूप में तैयार करने हेतु ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन के महत्वपूर्ण घटकों का व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागियों को ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत जनपद-लखनऊ के विकास खण्ड-बख्शी का तालाब की ग्राम पंचायत कठवारा में निर्मित विभिन्न मॉडल्स एवं कूड़ा-कचरे के एकत्रीकरण एवं पृथक्करण हेतु रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आर.सी.सी.) को दिखाकर उसके माध्यम से जानकारी प्रदान करने हेतु क्षेत्र भ्रमण कराया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 35 बैचों में आगामी 03 जून, 2023 तक आयोजित होगा। जनपद लखनऊ, सीतापुर, खीरी, उन्नाव, हरदोई के 15 बैचों के अन्तर्गत 2666 प्रतिभागियों को प्रिट मुख्यालय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है एवं लखनऊ जनपद का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है।

Comments are closed.