दिल्ली के लाहौरी गेट व हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, कही तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत तो कहीं मकान ढहने से 10 की हालत गंभीर
समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम, 10अक्टूबर। रविवार का दिन दिल्ली और हरियाणा के लिए बेहद दर्दनाक रहा। जहां एक तरफ दिल्ली के लाहौरी गेट के पास मकान ढहने से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के गुरुग्राम में तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में रविवार को बारिश के पानी से भरे तालाब में नहाने के दौरान छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक डूबने वालों में सभी छह लड़के थे, जिनकी उम्र आठ से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान दुर्गेश, अजीत, राहुल, पीयूष, देवा और वरुण के रूप में की गई है. सभी शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले थे और रविवार दोपहर बाद तालाब में नहाने के लिए गए थे.
डीएम निशांत यादव ने कहा, गुरुग्राम में सभी 6 बच्चों के शव बरामद हो गए हैं. सभी बच्चों की उम्र 8-13 साल के बीच थी. यदि कोई अन्य बच्चा लापता है तो हमें सूचित करने के लिए हम स्थानीय क्षेत्र में घोषणाएं कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो हम फिर से तालाब में तलाशी करेंगे या उसका पानी बहा देंगे.
Gurugram, Haryana | A pond in the village got filled with water during the incessant rains. We've found the clothes of 6 children here. Body of one has been recovered and sent to the hospital. Teams are still in water looking for others: DCP West, Deepak Saharan pic.twitter.com/OOUQAaXPMB
— ANI (@ANI) October 9, 2022
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल, नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और दमकल कर्मियों की टीमों को मौके पर भेजा गया और शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. यह अभियान चार घंटे तक चला.
पुलिस ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. पुलिस उपायुक्त यादव ने कहा, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम ऐसे अस्थायी तालाबों की पहचान करेंगे और उनका पानी निकालेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो.
दिल्ली में लाहौरी गेट के पास मकान ढहा, 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, NDRF चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन
नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली में रविवार शाम को लाहौरी गेट के पास एक घर गिर गया. 5 टेंडर मौके पर अब तक 5 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अन्य की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली दमकल सेवा ने कहा, मलबे में 3-4 और लोगों के फंसे होने की आशंका है. ताजा अपडेट के मुताबिक, बचाव कार्य जारी है. अस्पताल में भर्ती 10 लोग. लाहौरी गेट पर मकान ढहने पर एडीसीपी सेंट्रल अक्षय कौशल ने यह जानकारी दी है. एक बच्ची का शव भी लाया गया है.
UPDATE | A house collapsed near the Lahori gate of Delhi. 5 tenders on spot. So far 5 people have been rescued & shifted to hospital. Rescue operation on to locate others. 3-4 more people suspected to be trapped in debris: Delhi fire service pic.twitter.com/wlt7unqbKg
— ANI (@ANI) October 9, 2022
दिल्ली के लाहौरी गेट के पास एक घर ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि माना रहा है कि तीन-चार लोग मलबे में दबे हुए हैं.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि लाहौरी गेट इलाके में शाम साढ़े सात बजे एक इमारत की छत ढहने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
ताजा जानकारी के मुताबिक, 10 लोगों को अब तक अस्पताल पहुंचाया जा चुका है, जबकि अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है.
Comments are closed.