समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जून। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज सेक्टर चार रोहिणी दिल्ली के पार्क में वृक्षारोपड़ किया गया।
संगीता तलवार अधिवक्ता ज़िलाकार्यकारिणी सदस्य भाजपा (महिला सह प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच) ने बताया कि आज सेक्टर चार रोहिणी दिल्ली के पार्क में ग्यारह पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया। इन पेड़ों की देखभाल हम अपने बच्चों की तरह करेंगे।
हमारा लक्ष्य वातावरण को शुद्ध रखना ,शुद्ध वायु होना ,खूब बारिश। सबसे महत्वपूर्ण आक्सीजन जिसके लिए हम कितना भटके कितने अपनी को खोया जो बहुत ही दर्दनाक था जिसको भूला नही जा सकता। पेड़ लगाएँ आक्सीजन पाएँ।
एक पेड़ अपने घर के आस पास ज़रूर लगाएँ यही मेरी आप अब से प्रार्थना है। ये मुहिम जारी है हमने 5जून पर्यावरण दिवस से ये मुहिम शुरू की है।आप भी मेरा साथ दे आओ मिल जुल कर पेड़ लगाएँ।
धन्यवाद करती हूँ सबसे पहले राम मोहन जी का व संदीप जी का ये पर्यावरण के कार्य से जुड़े हुए है हमें पेड़ प्रदान करते है इनकी वजह से ये कार्य संपन्न हुआ ।
धन्यवाद करती हूँ सभी साथियों का ,के॰एल॰ शर्मा जी ,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ,विरेंद्र शर्मा जी अध्यक्ष मेथिल ब्राह्मण समाज ,बालकिशन जी ,राजेंद्र मास्टर जी संघ से ,एस॰के॰ मित्तल की संघ से ,सुनीता रंगा जी ,ललिता सोनी जी ,व बीनस्टार संस्था के बच्चे ,ब्रिजमोहन मिश्रा जी जिन्होंने आकर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया।
Comments are closed.