पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह, स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास राम कृष्ण आश्रम में अर्पित की श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19दिसंबर।
गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। यहां सबसे पहले अमित शाह नें कोलकाता में स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचकर राम कृष्णा आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित शाह पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में आज रैली करेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता सुवेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे।
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah at Ramakrishna Ashram in Kolkata
Later today, he will address a public rally in Medinipur pic.twitter.com/zFSHEaBFqx
— ANI (@ANI) December 19, 2020
अमित शाह आज दोपहर 12:30 बजे मेदिनीपुर स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा- अर्चना कर पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश की खुशहाली की कामना करेंगे। इसके बाद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यहां से लगभग 12 किमी दूर देवी महामाया मंदिर में दोपहर 13:25 बजे पूजा-अर्चना करेंगे।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह दौरे के अगले दिन, 20 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे विश्व भारती यूनिवर्सिटी, शांति निकेतन जायेंगे और वहां रबीन्द्र भवन में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दोपहर दो बजे गृह मंत्री अमित शाह बोलपुर में हनुमान मंदिर, स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक भव्य रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 04:45 बजे शाह मोहोर कुटीर रिसॉर्ट, बीरभूम में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
Comments are closed.