समग्र समाचार सेवा
पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने त्रिनिदाद एवं टोबैगो दौरे के दौरान गुरुवार रात पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित रात्रिभोज में वहां के प्रसिद्ध गायक श्री राणा मोहिप से मुलाकात की। यह मुलाकात भारतीय संस्कृति के अद्भुत संगम का उदाहरण बनी।
गांधी जयंती पर गाया था भजन
श्री राणा मोहिप वही कलाकार हैं जिन्होंने कुछ वर्ष पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध भजन ‘वैष्णव जन तो’ गाकर सभी का दिल जीत लिया था। इस भजन ने त्रिनिदाद में बसे भारतीय समुदाय के दिलों को भारत से जोड़ने का काम किया था।
पीएम मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित रात्रिभोज में श्री राणा मोहिप से मुलाकात की, जिन्होंने कुछ वर्ष पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘वैष्णव जन तो’ गाया था। भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति उनका जुनून सराहनीय है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री मोहिप का समर्पण भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।
At the dinner in Port of Spain, met Mr. Rana Mohip, who had sung ‘Vaishnava Jana To’ when we marked the 150th Jayanti of Mahatma Gandhi a few years ago. His passion towards Indian music and culture is appreciable. https://t.co/urbfBqKARJ pic.twitter.com/achEXirWP9
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
भारतीय संस्कृति के दूत
त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और वे अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। श्री राणा मोहिप जैसे कलाकार न सिर्फ संगीत के माध्यम से बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए भी भारतीय परंपरा को वहां जीवित रखे हुए हैं।
वैश्विक मंच पर भारतीय धरोहर
पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के कलाकारों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकातें यह संदेश देती हैं कि भारत अपनी सांस्कृतिक धरोहर को दुनियाभर में फैलाने और संजोने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो’ के सुर जब किसी दूर देश में गूंजते हैं तो यह भारत के महान मूल्यों की अनुगूंज होती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.