सीएम योगी औऱ केजरीवाल में ट्वीटर वार, किसी ने कहा- आतंक का हितैषी तो किसी ने कहा- गालीगलौज की बजाय..
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26नवंबर। कुछ ही दिनों बाद गुजरात चुनाव होने वालें है ऐसे में सभी पार्टी जमकर तैयारी में लगी है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गुजरात में प्रचार के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आतंकवाद का सच्चा हितैषी बता दिया। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर अरविंद केजरीवाल ने अलग तरह से निशाना साधा है।
गुजरात में हुई एक सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। ये सेना पर उठाता है। जवानों से सवाल पूछता है। ऐसा भी कोई करता था। और भी ऐसी कई चीज़ों का विरोध करता है। यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। इसे वोट न देना।
अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना। https://t.co/kNtrOR2azB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2022
अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान वाले वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना।
बता दें कि आम आदमी पार्टी भी गुजरात चुनाव में जोर शोर से उतरी है। दावा कर रही है कि वह गुजरात में सरकार बनाएगी और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस से भी आगे निकल जाएगी।
Comments are closed.