ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क 646 करोड़ में खरीदेंगे प्राइवेट जेट, जानें इसकी खूबियां

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4नवंबर। ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क एक और बड़ी खरीदारी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने लिए एक बेहद लग्जरी प्राइवेट जेट का ऑर्डर दिया है. बताया जाता है कि मस्क गल्फस्ट्रीम जी-700 जेट खरीदेंगे जिसकी कीमत अरबों में है. मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है और ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर की कीमत निर्धारित कर दी है. अब मस्क 78 मिलियन डॉलर या 6.4 अरब रुपए से ज्यादा की कीमत के प्राइवेट जेट खरीद रहे हैं, जिसकी डिलिवरी उन्हें 2023 तक मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक मस्क का नया प्राइवेट जेट 19 सीटर होगा जो 51,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है. बताया जाता है कि गल्फस्ट्रीम जी-700 में बड़े-बड़े केबिन होते हैं. इस प्राइवेट जेट में दो रॉल्स-रॉयस के इंजन लगे होते हैं और कहा जाता है कि एक बार ईंधन भरने के बाद यह विमान 7,500 नॉटिकल माइल्स या 13,890 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है. इस विमान में खुद का एक वाईफाई सिस्टम, 20 ओवल विंडोज और दो लेवोरेटरीज हैं. इस प्राइवेट जेट का बेस प्राइस 78 मिलियन डॉलर (6,449,356,134 रुपए) है.

मस्क के पास गल्फस्ट्रीम के चार जेट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गल्फस्ट्रीम का जी-700 विमान 2019 में लॉन्च किया गया था जो जी650 ईआर का अपडेटेड वर्जन है. मौजूदा समय में ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क के पास चार गल्फस्ट्रीम जेट्स हैं. उनका पहला प्राइवेट जेट डसॉल्ट 900बी था. रिपोर्ट के मुताबिक उनके सभी प्राइवेट जेट का रजिस्ट्रेशन फाल्कन लैंडिंग एलएलसी कंपनी के नाम है, जो एक शेल कंपनी है और इसके स्पेसएक्स के साथ टाई-अप हैं. मस्क हमेशा अपने प्राइवेट जेट से ही सफर करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2018 में अपने गल्फस्ट्रीम जी650 ईआर में 150,000 माइल्स का सफर किया था.

37,00 कर्मचारियों की छंटनी की योजना
एलन मस्क ने कथित रूप से ट्विटर से 3,700 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है, जो सोशल मीडिया कंपनी में कुल वर्कफोर्स का आधा है. ट्विटर टेकओवर के बाद मस्क ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर की कीमत निर्धारित कर दी है, जो कथित रूप से सोमवार तक लागू किया जा सकता है. हालांकि जिनके पास पहले से ही ब्लू टिक हैं, उन्हें अगले कुछ महीनों की छूट मिलेगी, उसके बाद उन्हें या तो फीस देनी होगी या फिर उनसे ब्लू टिक ले लिया जाएगा.

Comments are closed.