जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक निर्माणाधीन इमारत के जमीन में धंसने से दो मजदूरों की मृत्यु, 6 घायल
समग्र समाचार सेवा
जम्मू-कश्मीर, 19जुलाई। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में कल एक निर्माणाधीन इमारत के जमीन में धंसने की घटना में दो मजदूरों की मृत्यु हो गई और 6 घायल हो गये। पुलिस के अनुसार कई मजदूर ऊधमपुर में सब्जी बाजार के पास कल्लार में निर्माण कार्य में लगे हुए थे, तभी करीब सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर वे भूस्खलन की चपेट में आ गये। सूत्रों ने बताया है कि राहत कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया और 6 मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के संयुक्त राहत दल ने कई घंटों की तलाश के बाद दो मजदूरों के शव बरामद किये।
जम्मू कश्मीर में कश्मीर घाटी को देश के शेष भागों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। कल रात से लगातार हो रही बारिश और रामबन के बाहरी इलाके कैपिटेरिया मोड के कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद आज तड़के से यह राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
Comments are closed.