दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके पंकज मलिक और प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने दिया इस्तीफा

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 20अक्टूबर। विधानसभा चुनावों से राजनीतिक पार्टीयों में इस्तीफें का दौर लगातार जारी है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने भी इस्तीफा दे दिया है। हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक पिता-पुत्र हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दोनों बड़े और ताकतवर नेता माने जाते हैं। पंकज मलिक दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, वहीं हरेंद्र भी सांसद रह चुके हैं।
खबरें आ रही है कि दोनो में पिता-पुत्र दोनो ही जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते है।

Comments are closed.