शरीर पर ज़ख्म, उदयपुर गैंगरेप केस में पीड़िता के सनसनीखेज खुलासे
बर्थडे पार्टी से घर छोड़ने के बहाने कार में ले जाकर महिला से दुष्कर्म, डैशकैम में कैद हुई वारदात
-
GKM IT के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया, शिल्पा सिरोही और गौरव सिरोही गिरफ्तार
-
20 दिसंबर को कार में हुई घटना, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
-
पीड़िता के शरीर और निजी अंगों पर गंभीर चोटें
-
कार के डैशकैम में पूरी वारदात रिकॉर्ड
समग्र समाचार सेवा
उदयपुर | 27 दिसंबर: राजस्थान के उदयपुर में सामने आए सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने GKM IT कंपनी के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया, कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा सिरोही और उनके पति गौरव सिरोही को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मेडिकल जाँच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और उसके शरीर पर कई गंभीर ज़ख्म पाए गए हैं।
बर्थडे पार्टी से घर छोड़ने का दिया गया था ऑफर
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से IT फर्म में मैनेजर है। 20 दिसंबर को वह जितेश सिसोदिया की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने उदयपुर के शोभागपुरा स्थित एक होटल पहुँची थी। पार्टी में मौजूद सभी लोगों ने शराब पी थी। इसी दौरान पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी।
रात करीब 1:30 बजे जितेश सिसोदिया, शिल्पा सिरोही और गौरव सिरोही ने उसे घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया, जिसे उसने भरोसे में आकर स्वीकार कर लिया।
रास्ते में पिलाई गई सिगरेट, फिर हो गई बेहोश
पीड़िता के अनुसार, गाड़ी गौरव सिरोही चला रहा था, जबकि पीछे की सीट पर शिल्पा, जितेश और वह खुद बैठी थी। रास्ते में सिगरेट लेने के बहाने गाड़ी रोकी गई और पीड़िता को भी सिगरेट दी गई। इसके कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई।
डैशकैम में रिकॉर्ड हुई पूरी वारदात
जब पीड़िता को होश आया, तो उसके शरीर पर गहरे ज़ख्म थे और निजी अंगों पर भी गंभीर चोटें थीं। उसके गहने, मोज़े और अंडरगारमेंट्स गायब थे। शक होने पर उसने कार का डैशकैम देखा, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड मिली। पीड़िता ने आरोपियों की बातचीत भी सुनी।
23 दिसंबर को पीड़िता महिला थाने पहुँची और तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया और अदालत में पेश किया।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.