45 दिन से गायब हैं उद्धव, सीएम बदल दो- भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22दिसंबर। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बीमारी की वजह से अगर उद्धव ठाकरे सीएम पद छोड़ते हैं तो फिर वे पत्नी रश्मि या बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. उनके इस बयान पर उद्धव ठाकरे के पुत्र और मंत्री आदित्य ठाकरे ने ये कहकर खारिज कर दिया है कि सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत बिल्कुल ठीक है. बता दें कि चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि खराब सेहत की वजह से मुख्यमंत्री 45 दिनों से भी ज्यादा वक्त से सीएम गायब है. ऐसे में उन्हें अपने पद का चार्ज किसी और को सौंपना चाहिए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे को खराब सेहत की वजह से अपना चार्ज किसी और को दे देना चाहिए, इसको लेकर उन्हें जिद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन बिना मुख्यमंत्री के नहीं चल सकता है, हर काम के लिए सीएम चाहिए. ऐसे में किसी और को यह चार्ज देना चाहिए. पाटिल ने कहा कि सबसे अच्छा च्वाइस वही है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर NCP पर विश्वास नहीं है तो आदित्य ठाकरे को CM का चार्ज सौंपे ऐसा हमें लगता है।
इधर, चंद्रकांत पाटिल के बयान पर एनसीपी सांसद फौजिया खान ने कहा कि चंद्रकांत पाटिल को अपनी हद में रहना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आखिर वह कैसे तय कर सकते हैं कि सीएम कौन बनेगा या कौन नहीं बनेगा. यह उनकी विशफुल थिंकिंग होगी। ढाई-ढाई साल वाला फार्मूला यहां पर आकर दोनों साथ आ सकते हैं।

Comments are closed.