उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, मिल रही जान से मारने की धमकी

समग्र समाचार सेवा
अयोध्या, 5सितंबर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी का विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के एक संत ने उदयनिधि का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान कर दिया है. अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने यह घोषणा एक वीडियो में की है, जिसमें वे एक हाथ में उदयनिधि का पोस्टर और दूसरे हाथ में तलवार पकड़े हुए दिखे हैं. उन्होंने प्रतीकात्मक तौर पर पोस्टर में उदयनिधि का सिर काटने के बाद उसमें आग भी लगाई है.

परमहंस आचार्य पहले फिल्म स्टार शाहरुख खान को भी जिंदा जलाने की घोषणा कर चुके हैं. इसके अलावा भी वे विवादित घोषणाएं करते रहते हैं. उनकी सिर काटने की घोषणा पर उदयनिधि ने भी प्रतिक्रिया दी है. परमहंस आचार्य की इस घोषणा पर उदयनिधि ने बेहद मजाकिया रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे सिर पर कंघी करने के लिए महज 10 रुपये की कंघी खरीदना ही काफी है. दरअसल तमिल भाषा में चॉप करना या स्लाइस करना का एक अर्थ बालों में कंघी करना भी होता है.

तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम में सनातन धर्म पर कमेंट किया था. उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा. मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा. सनातन भी ऐसा ही है. उसका भी समूल नाश करना होगा.

उदयनिधि के इस बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने इसे हिंदुओं के सामूहिक नरसंहार का आह्वान बताया है. इसके बावजूद उदयनिधि अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

उदयनिधि का सिर काटने पर 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा करने वाले परमहंस आचार्य ऐसी ही घोषणा फिल्म स्टार शाहरुख खान के लिए भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान को मैं ढूंढ रहा हूं. जिस दिन वो मिलेगा, उस जिहादी की चमड़ी उधेड़कर जिंदा जला डालूंगा. यदि कोई सनातनी शेर ऐसा करता है तो उसके परिवार की आर्थिक मदद मैं करूंगा.

 

Comments are closed.