मई में होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अप्रैल।
मई में होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि 2 से 17 मई तक निर्धारित यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के आदेश के अनुसार, संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले तारीख का ऐलान किया जाएगा।

निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 संक्रमण फैलने के मद्देनजर उम्मीदवारों एवं परीक्षाकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए मैंने एनटीए के महानिदेशक को यूजीसी-नेट दिसंबर चक्र (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने का सुझाव दिया.’’

Comments are closed.