उमाकांत लखेड़ा बने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष तो विनय कुमार बनें महासचिव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 अप्रैल।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुए चुनावों के परिणाम रविवार शाम को जारी हो गए। अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे हिंदुस्तान के राष्ट्रीय ब्यरो प्रमुख रहे उमाकांत लखेड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी द एशियन एज के ब्यूरो हेड संजय बसक को 97 वोटों से हरा दिया।

इन चुनावों में लखेड़ा-विनय-ज्योतिका पैनल ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव पद पर जीत हासिल की है. सिर्फ कोषाध्यक्ष पद पर विपक्षी पैनल के सुधीर रंजन सेन ने जीत दर्ज की है। ब्लूमबर्ग के पत्रकार सेन ने दूरदर्शन की पत्रकार ज्योतिका ग्रोवर को 20 वोटों से हराया।
उपाध्यक्ष पद पर शाहिद अब्बास ने न्यूज़ 18 की सीनियर एडिटर पल्लवी घोष को 13 वोट से हरा दिया. पल्लवी को कुल 655 वोट मिले थे। वहीं सेक्रेटरी पद के लिए यूएनआई के विनय कुमार ने पत्रकार संतोष ठाकुर को 59 वोटों से हरा दिया।

जॉइंट सेक्रेटरी पद पर डीएनए के पत्रकार रहे चंद्रशेखर लूथरा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार मानष प्रतिम गोहैन को 108 वोटों से हराया। इन चुनावों में 16 पद मैनेजिंग कमेटी पद के लिए भी थे। जिसमें से लखेड़ा-विनय-ज्योतिका पैनल के 12 उम्मीदवारों को जीत मिली, वहीं संजय बसक पैनल के 4 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

The results of the elections held at the Press Club of India were released on Sunday evening. Umakant Lakheda, who was the national bureau chief of Hindustan fighting for the post of president, defeated his rival, The Asian Age bureau head Sanjay Basak, by 97 votes.

Comments are closed.