जंग के बीच यूएन का दावा, कहा- 5 लाख से अधिक लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

समग्र समाचार सेवा

जिनेवा, 28 फरवरी। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। यूक्रेन के नागरिक लगातार देश छोड़कर भाग रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने यूएन के हवाले से बताया है कि पिछले सप्ताह रूस के आक्रमण के बाद से 5 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग गए हैं। संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (यूएनएचसीआर) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

यूएनएचसीआर की प्रवक्ता ने दी जानकारी

यूएनएचसीआर की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि 281,000 लोग पोलैंड में, हंगरी में 84,500, मोल्दोवा में लगभग 36,400, रोमानिया में 32,500 से अधिक और स्लोवाकिया में लगभग 30,000 लोग प्रवेश कर रहे हैं।  उन्होंने आगे कहा कि बाकी लोग अन्य देशों में प्रवेश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन से सैकड़ों शरणार्थियों को लेकर एक और ट्रेन सोमवार तड़के दक्षिणपूर्वी पोलैंड के प्रेजेमिस्ल शहर पहुंची। इस दौरान कुछ लोगों ने कैमरों की ओर हाथ हिलाया और दिखाया कि वे युद्ध क्षेत्र से बाहर होने के लिए राहत महसूस कर रहे हैं। कई फोन पर लगे थे।

रूस की सेना ने यूक्रेन छोड़ने वालों से क्या कहा

उधर, रूस की सेना ने कहा है कि यूक्रेन की राजधानी के लोग अगर शहर छोड़ना चाहते हैं तो वे सुरक्षित गलियारे का इस्तेमाल कर सकते हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनशनकोव ने सोमवार को कहा कि कीव के निवासी उस राजमार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं जो वैलसिलकिव की ओर जाता है जो यूक्रेन की राजधानी के दक्षिण पश्चिम में स्थित है। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि वे राजधानी के अलग अलग इलाकों में रूस की सेना के साथ छोटे-छोटे समूह में लड़ रहे हैं।

 रूस के सैनिकों ने जपोरिझझिया परमाणु संयंत्र का नियंत्रण हासिल किया

कोनशेनकोव ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के ‘राष्ट्रवादी’ शहर के निवासियों को ढाल बनाकर सैन्य उपकरण तैनात कर रहे हैं। इन आरोपों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है। कोनशेनकोव ने यह भी ऐलान किया है कि रूस के सैनिकों ने जपोरिझझिया परमाणु संयंत्र का नियंत्रण हासिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि संयंत्र सुरक्षित है और क्षेत्र में विकिरण का स्तर सामान्य बना हुआ है।

Comments are closed.