समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2सितंबर। गुजरात के अंबाजी में शुक्रवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि बेकाबू कार श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गई।
इस दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं सात श्रद्धालु घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के काकोल के रहने वाले थे और अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। हादसे में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबाजी में हुए हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
“गुजरात के अंबाजी में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दु:खी हूं। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है: पीएम @narendramodi
I am deeply pained by the loss of lives due to a mishap in Ambaji, Gujarat. I wish the injured a quick recovery. All possible assistance is being provided to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 2, 2022
Comments are closed.