समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अक्टूबर। इस्पात और नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में आज इस्पात मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नई दिल्ली स्थित उद्योग भवन परिसर में और बाहर सफाई अभियान चलाया।
स्वच्छता अभियान से पहले श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। श्री सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय की टीम से स्वच्छता अभियान में दिल से योगदान करने का आग्रह किया। भारत सरकार के सभी मंत्रालय 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से इस महीने के अंत तक विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 चला रहे हैं।
मंत्री के साथ ही इस्पात मंत्रालय के जोशीले और उत्साही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने उद्योग भवन के आसपास क्षेत्र की सफाई की।
स्वच्छता अभियान के दौरान, श्री सिंधिया ने कुछ स्वच्छता कर्मियों से मुलाकात की और समाज एवं राष्ट्र को साफ-सुथरा रखने के उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री संजय सिंह ने कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
Comments are closed.