प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी श्रमशक्ति को सामाजिक सुरक्षा और अच्छा काम देने की प्रतिबद्धता के साथ अमृत काल की ओर बढ़ रहा है कहा- भूपेंद्र यादव
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जून।केन्द्रीय श्रम और रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 13 जून 2023 को जिनेवा में 111वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी श्रमशक्ति को सामाजिक सुरक्षा और अच्छा काम प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ अमृत काल की ओर बढ़ रहा है।
यादव ने कहा कि जी20 की अपनी अध्यक्षता के माध्यम से, भारत का उद्देश्य विभिन्न देशों के बीच कौशल संबंधी अंतरालों का आकलन करने वाले उपकरणों को बढ़ावा देना और कौशल एवं योग्यता के सामंजस्य एवं पारस्परिक मान्यता की ओर बढ़ना है।
Addressed the Plenary Session at the 111th International Labour Conference in Geneva.
Stated that under the leadership of PM Shri @narendramodi ji, India is moving towards Amrit Kaal with the commitment to provide social security and decent work to its workforce.#ILC2023 pic.twitter.com/lsjcjCOpMO
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) June 13, 2023
Comments are closed.