समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मई। भाजपा निगम पार्षद बबिता खन्ना ने बताया कि भारतवर्ष के सबसे सफलतम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा शीष नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मधु विहार, प्रीत विहार में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह कार्यक्रम की शुरुआत प्रीत विहार तथा गगन विहार, शंकर विहार में सफ़ाई अभियान तथा निर्माण विहार में सेनिटाइजेशन के साथ हुई।
G ब्लॉक प्रीत विहार में लॉक डाउन की वज़ह से बेरोजगार हुए बिजली वाले, प्लंबर,ऑटो, धोबी एवं सफाई कर्मचारी , स्वास्थ्य कर्मचारी अन्य जरूरतमंद लोगों तथा अन्य लोगों को राशन, स्टीमर, मास्क और सैनिटाईजर आदि वितरित किए गए।
दोपहर को गगन विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भोजन और जूस वितरित किया गया। जिसमें जिला के प्रभारी श्री पंकज जैन जी, जिला अध्यक्ष श्री रामकिशोर शर्मा जी, कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक तथा जिला महामंत्री श्री दीपक गाबा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री दीपक पांडेय जी और श्री महेंद्र लड्डा जी, मंडल प्रभारी श्री वीर सिंह खरे जी, मण्डल कार्यक्रम प्रमुख एवं जिला मंत्री श्रीमती रचना गर्ग जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
उसके पश्चात मधु विहार में भोजन, केला, सैनिटाइजरऔर मास्क वितरण किया गया। पूर्वी दिल्ली के लोकप्रिय सांसद श्री गौतम गंभीर जी ने कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए अपनी बधाई और शुभकामनायें दी! प्रधानमंत्री मोदी जी इसी तरह समाज और देश की सेवा में लगे रहें यही हम सब कार्यकर्ताओं की शुभकामनाएं हैं।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में जिला युवा मोर्चा मंत्री श्री लोहित चोपरा जी, मंडल के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार अग्रवाल जी, मंत्री श्रीमती माया चौहान जी का विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed.