बेरोजगार हुए अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री इस देश में घर- घर जाकर पहुंचा रहे पिज्जा, सामने आई तस्वीरें
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अगस्त। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा होते ही आम नागरिक देश छोड़कर भागने को मजबूर है। यहां के कई नेता और खुद राष्ट्रपति अशरफ गनी भी पहले ही अफगानिस्तान को छोड़कर भाग चुके है।
ऐसे में साफ जाहिर है कि मात्र नागरिक ही नेता औऱ बड़े बड़े अधिकारियों के मन में तालिबान का खौ़फ समा चुका है।
और बात करें अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री जो कभी सूट बूट पहनकर टाइट सिक्योंरिटी के साथ ही कही बाहर निकलते थे वे आज फुड डिलीवरी करने को मजबूर है। जी हां सैयद अहमद शाह शादर इन दिनों वे जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी का काम करते दिख रहे हैं।
ऐसा हम नही कह रहे है बल्कि उनकी कुछ तस्वीरें जो तेजी से वायरल हो रही है वो सच्चाई को बयां कर रही है।
एक गल्फ देश की मीडिया ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री सैयद अहमद शाह शादर की तस्वीर को शेयर किया है और बताया कि वे जर्मनी में फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं।
वहीं जर्मन मीडिया की मानें तो सादात जर्मनी के लीफरांदो नेटवर्क के लिए काम कर रहे हैं। इस कारण वे घर घर साइकिल से पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं।
बता दें कि सादत ने बीते वर्ष ही अशरफ गनी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद से वे जर्मनी में रहने लगे. बता दें कि वे साल 2016 से 2017 तक लंदन में एरियाना टेलीकॉम के सीईओ के पद पर भी रह चुके हैं।
Comments are closed.