कांग्रेस व आप पार्टी द्वारा कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर जनता में भ्रम फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण: डॉ विजय जौली

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19मई। नई दिल्ली सें भाजपा नेता डॉ विजय जौली नें कांग्रेस व आप पार्टी द्वारा कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाने को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। डॉ विजय जौली ने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर जनता में भ्रम फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत मे 17.5 करोड़ टीके लगे है। 78.5 लाख पड़ोसी देशों को टीके दिए, 5.5 करोड़ टीके पूर्व अनुबन्धों के कारण कंपनियो द्वारा निर्यात किया गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण सुचारू रूप से चला और टीकों की कोई कमी नही है।
विपक्ष ने पहले इन टीकों को “मोदी टीका” कह भ्रम फैलाया था और अब झूठे पोस्टर लगाए। डॉ विजय जौली ने दिल्ली पुलिस का तारिफ भी कि और कहा कि कोरोना नियमो का कढ़ाई से पालन के लिए दिल्ली पुलिस को बधाई, कोरोना पर भारत की विजय निश्चित होगी।

Comments are closed.