केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने आज पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जून। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की दिशा में पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्लास्टिक के इस्तेमाल से स्थलीय एवं जलीय इकोसिस्टम को होने वाले नुकसान को रोकने हेतु प्रधानमंत्री जी ने 2018 में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की दिशा में पहल की थी।

प्लास्टिक से उतपन्न होने वाले कचरे के सही इस्तेमाल एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने हेतु अवेयरनेस का कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक है, इससे ही लोगो में इस विषय को लेकर व्यवहारिक बदलाव आपाएगा। इस ही दिशा में आज पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देशन में GIZ, UNEP एवं FICCI द्वारा एक 2 महीने लंबा अवेयरनेस का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
बता दें कि पिछले वर्ष केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच में पाया कि बीते चार वर्षों में 700 में से 300 उद्योग नियमों का उल्लंघन कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। मंत्री ने बताया कि 181 इकाइयों को बंद करने का नोटिस भेजा गया है, जबकि 59 इकाइयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Comments are closed.