समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20फरवरी।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज जयपुर में बजट के उपरांत चर्चा में भाग लेंगी। इस दौरान वित्त मंत्री उद्योग संघों के प्रतिनिधियों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, स्टार्टअप और बैंकरों सहित विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगी। श्रीमती सीतारामन संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी।
वित्त मंत्री ने ऐसे विशेष कार्यक्रम की शुरूआत 4 फरवरी को मुंबई से की थी। उन्होंने हैदराबाद और भुबनेश्वर तथा अन्य नगरों में विभिन्न हितधारकों के साथ बजट के बाद की चर्चा की थी। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग जगत और अन्य हितधारकों से बजट प्रावधानों और उनके कार्यान्वयन के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करना है।
Comments are closed.