समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 फरवरी। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर से आए 250 बच्चों से बातचीत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति से परिचित कराना और उनमें देश के प्रति भावनात्मक लगाव को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव और खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक भी उपस्थित थे।
Comments are closed.