केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,16 अक्टूबर।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज ग्वालियर में आधुनिक राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे का भूमिपूजन किया गया है. जिस लगन के साथ बारीकी से इस एयरपोर्ट की प्लानिंग हुई है, मुझे लगता है कि ये देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डे में से एक होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, PM के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा विकास हुआ है. सोनिया-मनमोहन की सरकार में रोज़ 12 किमी नेशनल हाइवे बनते थे, मोदी सरकार में अब वो 37 किमी बनते हैं. पहले एक साल में 375 किमी रेल लाइन बिछाई जाती थी, आज 1,458 किमी बिछाई जा रही है.

अमित शाह ने कहा, मध्य प्रदेश ने कांग्रेस सरकार का अनुभव कर लिया है, सब देख लिया है. अब फिर से गलती मत करिएगा, मोदी जी पर भरोसा रखकर, कमल के निशान पर बटन दबाकर, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइएगा.

इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , मध्य प्रदेश, के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ,भी मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, नया टर्मिनल 180 एकड़ में स्थापित होगा, यह कल्पना भविष्य के ग्वालियर की है. इसके साथ कार्गो टर्मिनल भी बनेगा और 4 एरो ब्रिज भी बनेंगे.

एक अधिकारी ने कहा कि नए टर्मिनल भवन के निर्माण पर 446 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल मौजूदा 3,500 वर्ग मीटर से बढ़कर 20,000 वर्ग मीटर हो जाएगा. अधिकारी ने कहा कि विस्तार के बाद हवाई अड्डे पर विमानों को खड़ा करने की क्षमता तीन से बढ़कर 13 हो जाएगी.

शाह ने ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस में मराठा इतिहास पर एक गैलरी का भी उद्घाटन किया.

Comments are closed.