समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून।केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के कच्छ जिले के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उनके साथ थे। बाद में गृहमंत्री कच्छ जिले के मांडवी अस्पताल गये जहां उन्होंने प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राहत और बचाव कार्यो में लगे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल -एनडीआरएफ के कार्मिको से भी बातचीत की।
अमित शाह ने चक्रवात के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कच्छ जिले के सबसे प्रभावित ब्लॉक जखाऊ के किसानों से भेंट की। गृहमंत्री, जखाऊ में एक आश्रय स्थल भी गये। वे आज शाम भुज में मीडिया को सम्बोधित करेंगे।
Comments are closed.