एनजेडसी की 31वीं बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे अमृतसर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 सितंबर। मंगलवार को उत्तरी जोनल काउंसिल (एनजेडसी) की 31वीं बैठक अमृतसर में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। वे अमृतसर पहुंच गए हैं। इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ चंडीगढ़ के प्रशासक और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और दिल्ली के उपराज्यपाल भी शामिल हो रहे हैं। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होटल ताज स्वर्णा में मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने स्वागत किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

Comments are closed.