देहरादून में बीजेपी की रैली में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस शासन में शुक्रवार को हाईवे ब्लॉक करने और वहां पर नमाज करने की होती थी अनुमति

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 30अक्टूबर। चुनावी रणनीतियों का जायजा लेने उत्‍तराखंड के देहरादून में पहुंचें केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को बीजेपी की आयोजित एक रैली को संबोधित किया। यहां अमित शाहन ने कांग्रेस पर पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी वादा खिलाफी करने वाली पार्टी है। कांग्रेस कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है। कांग्रेस शुक्रवार को नमाज करने की अनुमति है, हाईवे ब्लॉक करने की अनुमति देती है। कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से सत्ता हथियाकर उसका उपभोग करने वाली पार्टी है। शाह ने कहा, चुनाव आते ही कांग्रेस नए कपड़े सिलवा लेती है।
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, कांग्रेस अपने वादों से मुकरती है। पहले जब मैं कांग्रेस सरकार के दौरान यहां आया था, तो कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे बताया कि शुक्रवार को हाईवे ब्लॉक करने और वहां नमाज करने की अनुमति है। कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है और उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं हरीश रावत जी (पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता) को कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए और पूरे किए वादे पर खुली बहस के लिए चुनौती देता हूं। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किए गए लगभग 85 प्रतिशत वादों को पूरा किया है।

शाह ने कहा, कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी लोक कल्याण का कार्य नहीं कर सकती है। कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय बनी हुई है। कांग्रेस किसी भी राज्य में विकास का काम नहीं कर सकती और न ही गरीबों और न ही अच्छे प्रशासन के बारे में सोच सकती है। गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल बीजेपी दे सकती है। कांग्रेस ने सहकारिता आंदोलन को क्षीण कर दिया था। नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक नया सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े हुए देश के करोड़ों किसान, महिला, मज़दूर, मछुआरे इन सब के कल्याण के लिए एक बड़ा काम किया है।
शाह ने कहा, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है। उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई। कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री जी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में भगवान आदि शंकराचार्य जी की बहुत बड़ी मूर्ति का शुभारंभ करने वाले हैं, उसके साथ देश भर के शिवालयों को जोड़ा जा रहा है। केदारनाथ का पुनर्निमाण आज पूरा होने वाला हैय़ चार धाम यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड का काम भी आज पूरा होने वाला है।
गृह मंत्री शाह ने कहा, ”उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में भी हर घर में नल से जल पहुंचाने का हमारा संकल्प है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि दिसंबर 2022 से पहले उत्तराखंड के हर घर में नल से जल पहुंचेगा और माताओं-बहनों को दूर से शुद्ध जल नहीं लाना होगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 2013 केदारनाथ आपदा से भी ज़्यादा इस आपदा में बारिश हुई थी. जब हमें इस आपदा के बारे में पता चला हमने चारधाम यात्रा रोक दी थी. हमारे कहने पर सारे यात्री अपनी जगहों पर रुक गए थे. इसमें 1.5 लाख श्रद्धालु पर्यटक आए थे, जिसमें से कोई भी हताहत नहीं हुआ।

Comments are closed.