समग्र समाचार सेवा
गुवाहाटी, 21फरवरी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में मीडिया की स्वतंत्रता पर हमले की निंदा की है, जहां संदेशखली की भयावहता पर रिपोर्टिंग करने वाले एक टीवी पत्रकार को पश्चिम बंगाल पुलिस सोमवार देर शाम ‘उठा’ ले गई। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पत्रकारों को उस राज्य में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर रिपोर्टिंग करने से रोका जा रहा है, जिसकी सीएम एक महिला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पत्रकारों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई कोई नई बात नहीं है। पश्चिम बंगाल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटना दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र की हत्या के समान है; टीएमसी सरकार संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन कर रही है। मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इस सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही है कि ममता बनर्जी के शासन में महिलाएं कैसे असुरक्षित महसूस कर रही हैं: “इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता कि जो लोग महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है और मीडिया को चुप कराया जा रहा है जहाँएक महिला मुख्यमंत्री है।”
VIDEO | Here’s what Union Minister Anurag Thakur (@ianuragthakur) said on #Sandeshkhali incident.
“The incidents unfolding in West Bengal’s Sandeshkhali is a shame to humanity. The police and state administration are providing protection to the perpetrators. Despite having a… pic.twitter.com/eEZgn5CRXu
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2024
Comments are closed.