आज से हिमाचल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 11 जुलाई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज से दो दिन तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

अपने दौरे के दौरान वह हमीरपुर और ऊना जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

सप्ताह के पहले दिन अनुराग ठाकुर सिविल अस्पताल तौनी देवी में ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही हमीरपुर जिले के नरसीन में सेनेटरी नैपकिन उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे।

वे हमीरपुर के भोरंज और ऊना के घलूवाल में बीजेपी मंडल की बैठकों में भी शामिल होंगे।

Comments are closed.