केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भ्रष्टाचार के संदेह में 10 अफसरों को रिटायरमेंट पर भेजा
Union Minister Ashwini Vaishnav sent 10 officers on retirement on suspicion of corruption
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25दिसंबर। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति के तहत दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट के 10 सीनियर अफसरों को जबरन रिटायरमेंट पर भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक इन सभी अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के संदेह के चलते ऐसा किया गया है. सरकार ने अलग-अलग कानूनों में मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए इन अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायतें मिलने पर अश्विनी वैष्णव ने एक संयुक्त सचिव समेत दूरसंचार विभाग के 10 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया. इन अधिकारियों में 9 अधिकारी निदेशक स्तर पर काम कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक सरकार ने सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के पेंशन नियम 48 की धारा 56 (जे) में मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए इन अधिकारियों की छंटनी की है.
दरअसल दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये फैसला केंद्र सरकार द्वारा हर साल मनाए जाने वाले सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर लिया है. नरेंद्र मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाती है. गौरतलब है कि इसके पहले भी अश्विनी वैष्णव कई अधिकारियों की इसी तरह छुट्टी कर चुके हैं. रेलवे विभाग में भी लगभग 40 अधिकारियों को उनके निराशाजनक प्रदर्शन और संदिग्ध हरकतों के कारण मजबूरन रिटायर कर दिया था.
Comments are closed.