केन्‍द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव आज अरूणाचल प्रदेश में 254 4जी मोबाइल टावर राष्‍ट्र को करेंगे समर्पित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अप्रैल। केन्‍द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्‍णव आज अरूणाचल प्रदेश में 254 4जी मोबाइल टावर राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। ये टावर 336 गांव को डिजिटल सम्‍पर्क से जोडेंगे। इनमें से कई क्षेत्रों में स्‍वतंत्रता प्राप्ति के बाद से संचार सुविधाओं का अभाव था। करीब 70 हजार उपभोक्‍ताओं को इस सेवा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधि और न्‍याय मंत्री किरेन रिजिजू और संचार राज्‍य मंत्री देवूसिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।

संचार मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि केन्‍द्र सरकार ने अरूणाचल प्रदेश के तीन हजार सात सौ इक्‍कीस गांव में दो हजार छह सौ पांच 4जी मोबाइल टावर स्‍थापित करने की मंजूरी दी है। इन टावरों के लिये 2 हजार 675 करोड रूपये की राशि मंजूर की गई है। मंत्रालय ने बताया है कि अरूणाचल प्रदेश में कई योजनाओं और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के लिए समग्र दूरसंचार विकास जैसी परियोजनाओं के माध्‍यम से तीव्र गति नेटवर्क लगाया जा रहा है। सरकार देशभर में डिजिटल और मोबाइल समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है ताकि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को मोबाइल और डिजिटल सेवाओं का लाभ पहुंचाकर उन्‍हें सशक्‍त बनाया जा सके।

Comments are closed.