केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के लिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज, पार्टी ने सर्वे शुरू किया
समग्र समाचार सेवा,
पटना, 3 जून: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर उनकी पार्टी ने सर्वे शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी मंगलवार (3 जून, 2025) को सांसद अरुण भारती ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में दी। अरुण भारती आज दिल्ली से पटना लौटे और फिर भागलपुर के लिए रवाना हो गए।
अरुण भारती ने बताया कि चिराग पासवान हमेशा कहते रहे हैं कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र है और बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “पार्टी की ओर से सामान्य सीट पर सर्वे कराया जा रहा है ताकि यह तय किया जा सके कि चिराग पासवान कहां से चुनाव लड़ेंगे।”
‘चिराग पासवान हर समाज के नेता हैं, इसलिए…’
अरुण भारती ने आगे कहा, “हमने और पूरे प्रदेश की जनता ने यह कहा है कि चिराग पासवान को बिहार में आकर ही काम करना चाहिए। वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर हैं। हमारी बैठक में यह फैसला लिया गया है कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हम चाहते हैं कि वे किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें। चिराग पासवान हर समाज के नेता हैं, इसलिए आरक्षित सीट की बजाय सामान्य सीट से चुनाव लड़ना बेहतर होगा।”
एनडीए दलों की एकजुटता और विकास की बात
सांसद अरुण भारती ने एनडीए में पांच दलों की पूरी एकजुटता का भी जिक्र किया और कहा कि उनका लक्ष्य बिहार में 200 से अधिक सीटें जीतना है, जिसे वे पूरा करेंगे। इसके अलावा, पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार देश के विकास की रफ्तार के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए टर्मिनल को देखकर उन्हें काफी खुशी हुई।
Comments are closed.