केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, मध्य प्रदेश के छतरपुर में सीआरसी सेवाओं का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 8 अप्रैल 2023 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के महालंगटे स्थित पुराने तहसील भवन में दिव्यांगजनों के कौशल विकास

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अप्रैल। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 8 अप्रैल 2023 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के महालंगटे स्थित पुराने तहसील भवन में दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और अधिकारिता के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

यह नया सीआरसी, दिव्यांगजनों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा और मध्य प्रदेश राज्य में मानव संसाधन के विकास में मदद करेगा। सीआरसी दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने के अलावा दिव्यांगजनों की विभिन्न श्रेणियों के लिए पुनर्वास सेवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा और समाज में उनके स्वतंत्र जीवन को सक्षम करेगा। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग के तहत अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् व श्रवण बधिर संस्थान (दिव्यांगजन) एवाईजेएनआईएसएचडी (डी), मुंबई, के प्रशासनिक नियंत्रण में भोपाल, अहमदाबाद और नागपुर के अन्य सीआरसी के अलावा सीआरसी-छतरपुर भी होगा।

नया सीआरसी दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने के अलावा पीडब्ल्यूडी की 21 श्रेणियों के लिए पुनर्वास सेवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण तथा दिव्यांगजनों के लिए सार्वभौमिक पहचान (यूडीआईडी) कार्ड वितरित करने के लिए शिविर आयोजित करने के प्रयास किये जायेंगे, जो पूरे देश में मान्य होंगे। सुगम्य भारत अभियान की दिशा में नई पहल की जाएगी, जो दिव्यांगजनों को सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने के लिए देश भर में भी प्रगति पर है। सीआरसी-छतरपुर द्वारा दिव्यांग छात्रों को बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता और छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

Comments are closed.