केंद्रीय मंत्री गडकरी ने NHA और महाराष्ट्र मेट्रो की टीम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल करने पर दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6दिसंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महाराष्ट्र मेट्रो की टीम को नागपुर में सिंगल कॉलम पर हाईवे फ्लाईओवर तथा मेट्रो के साथ सिंगल कॉलम पर तैयार हुए सबसे लंबे डबल डेकर सेतु (3.14 किलोमीटर) का निर्माण करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर हार्दिक बधाई दी है।
गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि इस परियोजना को पहले ही एशिया बुक और इंडिया बुक द्वारा रिकॉर्ड बुक में शामिल किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में हमारे लिए गर्व का क्षण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे उन असाधारण इंजीनियरों, अधिकारियों व श्रमिकों को दिल से धन्यवाद देते हैं तथा उन्हें नमन करते हैं, जो इस उपलब्धि को संभव बनाने के लिए चौबीसों घंटे लगे रहे हैं।
गडकरी ने कहा कि इस तरह के विकास कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किये गए विश्व स्तरीय ढांचागत परियोजनाओं के निर्माण के वायदे को पूरा कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में औबेदुल्लागंज से इटारसी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-69 के खंड का निर्माण और उन्नयन किया गया
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट्स में कहा कि मध्य प्रदेश में औबेदुल्लागंज से इटारसी के बीच एनएचडीपी चरण-3 के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-69 के खंड का निर्माण और उन्नयन किया गया है। इस 46 किलोमीटर लंबी इस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत आई है।
गडकरी ने बताया कि यह खंड मध्य प्रदेश की राजधानी को नर्मदापुरम और इटारसी से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना यात्रियों के लिए लाभदायक है क्योंकि इससे यात्रियों को भोपाल पहुंचने में कम समय लगेगा।
Comments are closed.