केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने “ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थान के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्यसूची” पर एक पुस्तिका का किया विमोचन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5नवंबर। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने “ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्यसूची” पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि जैसी सभी योजनाओं की जानकारी दी गई है, जो प्रतिनिधि और आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। यह पुस्तिका जल्द ही क्षेत्रीय भाषाओं में लाई जाएगी।
The booklet "Agenda for Members of Panchayati Raj Institutions for Rural Development" was unveiled today. Through this booklet, information about all the schemes of the Ministry of Rural Development will be available to the representative and the general public. pic.twitter.com/4FKhPfwUVH
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 4, 2022
गिरिराज सिंह ने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तिका देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराई जाएगी और यह ग्राम पंचायतों के सदस्यों के बीच ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर एक सूचित चर्चा का आधार बन सकती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों सहित सभी को योजनाओं और उनकी पात्रता को समझने में मदद करेगी, जिससे पारदर्शिता और जन भागीदारी को और मजबूती मिलेगी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एन एन सिन्हा ने कहा कि यह पुस्तिका भारत सरकार के उन अधिकारियों के लिए भी मददगार होगी जो ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
Comments are closed.