केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने जारी किया निर्देश, अब यूजीसी की दार्शनिक सूचि में शामिल किया जाएगा महर्षि दयानंद सरस्वती का नाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27नवंबर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती का नाम यूजीसी की दार्शनिक सूची में शामिल करने का निर्देश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक यूजीसी नेट विषय के दर्शनशास्त्र के पाठ्यक्रम में यूनिट-5 के तहत स्वामी दयानंद सरस्वती को शामिल किया जा रहा है। यह पाठयक्रम स्वामी दयानंद सरस्वती : रीकंसीलेशन आफ द सिक्स सिस्टम आफ इंडियन फिलासफी त्रैतवेद (गोल्ड, सेल्फ एंड नेचर) होगा। इसे दिसंबर 2021 के यूजीसी-नेट के अद्यतन पाठ्यक्रम से लागू किया जा रहा है।

Comments are closed.