केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ के लिए युवाओं को किया प्रेरित
समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ, 9अक्टूबर। भारत सरकार के मौजूदा ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनकेवाईएस), पंजाब और चंडीगढ़ ने आज चंडीगढ़ में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और सूचना व प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने इस शहर के सेक्टर-32 में स्थित एसडी कॉलेज के पास चलाए गए इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों का साथ दिया।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ का उद्देश्य इस बारे में जागरूकता पैदा करने एवं लोगों को संगठित करने के साथ-साथ पूरे देश में कचरे, मुख्य रूप से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक कचरे की सफाई में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘इस मेगा पहल के जरिए नागरिकों के सहयोग और स्वैच्छिक सहभागिता से 75 लाख किलोग्राम कचरे, मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे को एकत्र किया जाएगा और फिर उसका निस्तारण किया जाएगा।’
युवा मामले और खेल मंत्रालय (भारत सरकार) का युवा मामले विभाग ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 31 अक्टूबर 2021 तक एक राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) से संबद्ध युवा क्लबों और राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध संस्थानों के नेटवर्कों के माध्यम से देश भर के 744 जिलों के 6 लाख गांवों में आयोजित किया जा रहा है।
Comments are closed.