केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कनाडा के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में किया विचार-विमर्श

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19सितंबर। केन्‍द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने युकोन, कनाडा के प्रधानमंत्री रंज पिल्लई के नेतृत्व में 17 से 20 सितम्‍बर, 2023 तक भारत यात्रा पर आए कनाडा के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यहां बैठक की।

इस मंत्री-स्तरीय बैठक के दौरान, दोनों देशों ने खनन क्षेत्र, विशेषकर महत्वपूर्ण खनिजों के खनन में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। भारत और कनाडा दोनों ने मिलकर महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति-श्रृंखला को मजबूत करने का संकल्प लिया।

युकोन कनाडा के पश्चिमी छोर स्थित क्षेत्र है जो खनिज संसाधनों से समृद्ध है। युकोन के प्रमुख खनिज संसाधन सीसा, जस्ता, चांदी, सोना, एस्बेस्टस, लोहा और तांबा हैं।
महामहिम रंज पिल्लई ने युकोन में खनन और खनिज क्षमता की जानकारी दी, जिसमें भारतीय उद्योग को युकोन के संसाधनों का सहयोग देने के रास्ते भी शामिल हैं। श्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों को आउटसोर्स करने के लिए एक इकाई ‘काबिल’ का गठन किया है।

दोनों पक्षों के अधिकारी खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे। वह। रंज पिल्लई ने भारत से एक प्रतिनिधिमंडल को युकोन में आमंत्रित किया और निवेश के अवसरों की खोज और खनिजों के अधिग्रहण के लिए प्रतिनिधिमंडल को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक ने दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने का मार्ग प्रशस्त किया है.

Comments are closed.