राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगे को हर घर में फहराने का केंद्रीय मंत्री ने दिलाया संकल्प

श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा देशभक्ति की भावना के साथ हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लें

समग्र समाचार सेवा
मध्यप्रदेश, 13 अगस्त। मध्यप्रदेश के मंडला में हर घर तिरंगा के विभिन्न कार्यक्रम मंडला जिले में आयोजित किए गए। मंडला नगर में विशाल तिरंगा महारैली का आयोजन किया गया । महारैली में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शामिल होकर, तिरंगा लेकर पैदल यात्रा की । इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम जिला कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक छात्र-छात्राएं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहीद उदय चंद्र जैन की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके साहस और वीरता को याद किया । उन्होंने कहा कि शहीद उदय चंद्र जैन ने बहुत ही कम आयु में अंग्रेजों से लोहा लिया और वे हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। श्री कुलस्ते ने मंडला के किला फोर्ट में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता आंदोलन के कर्णधार सेनानियों के परिवार श्री मोहम्मद सलिल जी, श्री भारत कुमार कुशवाह जी, श्रीमती गायत्री यादव जी को सम्मानित किया। श्री कुलस्ते ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ।

महात्मा गांधी स्टेडियम में हर घर तिरंगा यात्रा की महारैली के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आज मंडला नगर की हर गली व सड़कों पर हाथों में तिरंगा लेकर गौरव गान करने का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। तिरंगा पूरे नगर में गगनभेदी जयकारे यह आभास करा रहे थे कि हर व्यक्ति तिरंगे और सम्मान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए संकल्प ले रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विजय पताका सारी दुनिया में चहुंओर फहरा रही है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है।

श्री कुलस्ते ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय गौरव है और हमारी इच्छाओं, आकांक्षाओं का प्रतीक है। इसी तिरंगे को हाथ में लेकर हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी अंग्रेजों से भिड़ गए थे। केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने देश के अमर शहीदों को याद करते हुए देश की आजादी में मंडला के योगदान का जिक्र करते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती वीरांगना अवंती बाई अमर शहीद राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह अगस्त क्रांति के अमर शहीद वीर उदय चंद जैन को याद किया। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा की हम सब यह संकल्प लें और अपने आसपास के लोगों को भी यह संकल्प दिलाएं कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा ध्वज जरूर फहराएंगे। देशभक्ति की भावना के साथ हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लें।

Comments are closed.