समग्र समाचार सेवा
पणजी (गोवा).11 जनवरी .
केंद्रीय आयुष व रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक की पत्नी विजया नाइक की कर्णाटक के पास एक सडक हादसा में मौत हो गयी.श्रीपाद नाइक बाल बाल बच गए.वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए है.उनका इलाज़ गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज़ चल रहा है .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बातचीत कर उनके इलाज़ में कोई भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी है.जरुरत पड़ने पर श्रीपाद जी को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भी लाया जा सकता है.
कार खाई में गिर गयी थी , ड्राईवर सहित चार लोग सवार थे .
जानकारी के अनुसार , श्रीपाद नाइक अपने परिवार के साथ कार द्वारा येल्लापुर से गोकर्ण जा रहे थे। उनकी कार उत्तर कन्नड जिले के अंकोला तालुका के पास होसकम्बी घाट के पास खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उस कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। इस घटना में नाइक की पत्नी विजया नाइक और मंत्री के सहायक दीपक की मृत्यु हो गई। नाइक गंभीर रूप से घायल हैं. ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हैं.मंत्री के साथ उसे भी गोवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है .ये हादसा रात्रि करीब साढ़े आठ बजे हुयी बताई जाती हैं .
पूरे देश में शोक की लहर
केन्द्रीय मंत्री नाइक की पत्नी की मृत्यु की खबर से पूरे देश में शोक देखा व सुना जा रहा हैं . शोक-संवेदनाओं का तांता लग रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हादसे में विजया नाइक के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उम्मीद है कि ईश्वर उन्हें और उनके परिवार को इस नुकसान से उबरने की ताकत देंगे।” वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी श्रीपाद नाइक की पत्नी की मृत्यु पर शोक प्रकट किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
Comments are closed.