केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, नारायण राणे 27 जून को जीसीसीआई द्वारा ‘गाय उद्यमिता’ पर वेबिनार को करेंगे संबोधित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 जून। गौ उद्यमिता अब गौ उद्यमियों को आर्थिक क्रांति की तरह करोड़पति, अरबपति बना रही है। इसमें “आत्मनिर्भर भारत” के साथ-साथ एक स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। गाय आधारित उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्माण और उपयोग पर्यावरण के अनुकूल, सतत विकास सुनिश्चित करता है।

गाय आधारित उद्योगों का वैश्विक परिसंघ (GCCI) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) और खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के साथ एक वैश्विक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गाय उद्यमिता का आर्थिक लाभ सभी गाय उद्यमी तक पहुंचे। वेबिनार 27 जून को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।

वेबिनार में भारत सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री माननीय श्री पुरुषोत्तम रूपाला जी, भारत सरकार में एमएसएमई मंत्री माननीय श्री नारायण राणे जी और डॉ वल्लभभाई द्वारा ज्ञान और मार्गदर्शन होगा। कथिरिया जी जीसीसीआई के संस्थापक।

एमएसएमई एवं खादी विकास एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी अपने विभाग की उन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे जो गो उद्यमियों के लिए उपयोगी हो सकती हैं और आर्थिक सहायता के साथ-साथ उद्यमिता में गौ उद्यमियों को सरकारी सहायता के बारे में भी जानकारी देंगे.

वेबिनार का वीबेक्स लिंक: bit.ly/GTU_CowEntrepreneurship

दिनांक: 27 जून 2022

समय: शाम 6 बजे IST

प्रौद्योगिकी भागीदार: जीटीयू – गौ अनुसंधान इकाई

Comments are closed.